अमेरिका में भारत का डंका बजाने के बाद शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. बीजेपी और उनके हजारों कार्यकर्ता इस वक्त दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में मौजूद थे. नजारा देखकर ऐसा लग रहा था मानो कोई दुनिया जीतकर वतन लौट रहा है. दिल्ली में उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया और कहा कि आज दुनिया में भारत का मान बढ़ा है. इसी दौरान उन्होंने तीन साल पहले की 28 सितंबर की रात का भी जिक्र किया.