विस्तारवादी चीन को एक सक्षम और समर्थ देश के पराक्रमी नेता ने आईना दिखाया है, इस आईने उसे अपनी बदनीयत वाली शक्त अब भी नहीं दिखी तो समझिए नियति ने उसकी तबाही की कहानी लिख दी है, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा- दुनिया ने विस्तारवाद को कुचलने का मन बना लिया है, संदेश साफ है, चीन नहीं सुधरा तो सुधार दिया जाएगा. देखें ये खास एपिसोड.