भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 140वीं जयंती है. देश पटेल की 140वीं जयंती मनाने जा रहा है तो ये सवाल भी जश्न और श्रद्धा की फिजाओं में घुला है कि क्या पटेल के साथ नाइंसाफी हुई? क्या नरेंद्र मोदी सरदार पटेल को इतिहास में वो दर्जा दिलवाना चाहते हैं, जिसके वो हकदार थे.