स्विटरजलैंड का खूबसूरत शहर दावोस..सज-धजकर तैयार है..इसी दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का वो सम्मेलन हो रहा है जहां से वर्ल्ड इकोनॉमी नई छलांग लगाने की उम्मीद कर रही है...60 राष्ट्राध्यक्ष, 3000 से ज्यादा बिजनेस लीडर्स.और 300 से ज्यादा मंत्रियों के जमघट के बीच जिस एक शख्स पर दुनिया की नजर होगी वो हैं नरेंद्र मोदी.