कजाकिस्तान के राष्ट्रपति के भोज में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे हैं. राजधानी अस्ताना में भोज का आयोजन किया जा रहा है. इसी भोज में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि पीएम मोदी के साथ नवाज शरीफ की मुलाकात तय नहीं है. कजाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेटिव ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) की शिखर बैठक हो रही है. यहां भारत और पाकिस्तान को पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा दिया जाएगा.