पेरिस समझौता तोड़ने के बाद भारत और चीन की आलोचना करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवाब दिया है. पीएम ने कहा पर्यावरण की रक्षा को लेकर एक जिम्मेदारी वाले देश के साथ भारत आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर हमारा पुराना कमिटमेंट है.इसी महीने के आखिर में दोनों नेताओं की मुलाकात होनी थी लेकिन उस मुलाकात से पहले संबंधों पर पेरिस जलवायु करार की तलवार लटक गई. पेरिस में जलवायु करार पर दुनिया के 195 देशों की सहमति बनती कि इससे पहले अमेरिका ने हाथ खींच लिया.