प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिर राष्ट्र को संबोधित किया. इस बार के प्रधानमंत्री के संबोधन पर सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुईं थी कि आगे कोरोना से लड़ाई का कौन-सा प्लान वो सामने रखते हैं. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को संबल मिलेगा. ये पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को एक नई गति देगा. और क्या कहा पीएम मोदी ने, देखिए.
Prime Minister Narendra Modi on Tuesday unveiled a Rs 20 lakh crore package for the revival of the Indian economy during the Covid-19 outbreak. PM Modi said that it was time for India to strive for not just survival but domination through self-reliance.