ब्लास्ट के बाद रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैदराबाद पहुंचे. एयरपोर्ट से मनमोहन सिंह सीधे दिलसुख नगर की तरफ रवाना हो गए. दिलसुख नगर पहुंचकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ब्लास्ट की जगह का दौरा किया. प्रधानमंत्री ने आला अधिकारियों से ब्लास्ट की जांच का अपडेट भी लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ब्लास्ट में जख्मी हुए लोगों से मुलाकात की.