प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को हैदराबाद पहुंचकर बम धमाकों के घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा.
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्वागत किया. ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पीएम के साथ हैदराबाद आएंगी लेकिन वह नहीं आईं.
प्रधानमंत्री सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और बम धमाकों की जगह का जायजा लिया. इसके बाद वह घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में प्रधानमंत्री के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भी गए.
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि हैदराबाद के लोग इस जघन्य घटना के बाद उकसावे में नहीं आये.’
प्रधानमंत्री ने विस्फोट स्थलों का दौरा करने के बाद कहा, ‘मैं शहर की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने यहां आया हूं. हमें अमन चैन बनाये रखना चाहिए.’
बीते गुरुवार को हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोटों में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 117 घायल हो गए थे. विस्फोट की भर्त्सना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जरूरत दंडित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री की ओर से मारे गए व्यक्ति के परिजन के लिए दो लाख रुपये और घायल के लिए 50 हजार रुपये की मुआवजे को मंजूरी दी गई है.