आज से लोगों पर सेस की मार पड़ने वाली है. आज से सर्विस टैक्स में .5 फीसदी की बढ़ोत्तरी से हो रही है. इससे खाने-पीने की चीजें, टीवी, फ्रिज, मोबाइल, इंश्योरेंस, मकान खरीदना समेत हर चीज महंगी हो जाएगी. अब कुल सर्विस टैक्स 15 फीसदी हो जाएगा.