नोटबंदी के बाद से जारी कैश की किल्लत अभी भी बरकारा है. बैंक खुलसे से पहले ही बैंक के बाहर लोगों की लाइन लग गई. लोगों के खाते में पैसा है लेकिन जेब खाली हैं. देखिए बैंक और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों की हकीकत.