देश में चीनी कम है और त्योहारों के इस मौसम में मिठास और मंहगी हो सकती है. कृषि मंत्री शरद पवार ने आखिरकार ये मान लिया कि चीनी का जो मौजूदा स्टॉक है वो जल्द खत्म होनेवाला है. ये वही कृषि मंत्री हैं जो हफ्ते भर पहले ऐसी खबरों पर मीडिया को खरी खोटी सुना रहे थे.