सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 28 रुपये में बिक रही चीनी के दाम अभी और बढ़ेंगे. संसद में कृषि मंत्री शरद पवार के ताजा बयान के मुताबिक को चीनी के दामों में आग लगने वाली है. संसद में शरद पवार ने चीनी के कम उत्पादन पर चिंता जताई और चीनी आयात करने की बात कही.