scorecardresearch
 
Advertisement

पात्रा चॉल घोटाला: संजय राउत पर और कसेगा शिकंजा! क्या है ED का प्लान?

पात्रा चॉल घोटाला: संजय राउत पर और कसेगा शिकंजा! क्या है ED का प्लान?

पातरा चॉल घोटाले से जुड़ी मनी लांड्रिंग केस की जांच में बहुत अच्छे से हो रही है, ये मानना है अदालत का. अदालत ने इस केस में आरोपी शिवसेना नेता संजय राउत की कस्टडी 8 अगस्त तक बढ़ा दी है. ईडी ने कोर्ट से कहा था कि हवाला की कुछ और नई कड़ियां उसकी नजर में आई हैं. जिसके लिए राउत से पूछताछ जरूरी है. ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी इस केस में समन भेजा है. राउत की कस्टडी 4 अगस्त को खत्म हो रही थी. राउत के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिख रही थी. संजय राउत से और जिरह करने के लिए ईडी ने उनकी 10 अगस्त तक की कस्टडी मांगी थी. ईडी का कहना था कि उसे दो नए ट्रांजेक्शन के बारे में पता चला है जिसकी वो गहराई में जाकर जांच करना चाहती है. इसके बाद अदालत ने राउत को आठ अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया. देखें वीडियो.

Patra Chawl Scam: The investigation of money laundering case related to Patra Chawl scam is going on. The court has extended the custody of Shiv Sena leader Sanjay Raut, accused in this case, till August 8. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement