टू जी पर पूर्व डीजी आर पी सिंह के खुलासे के बाद पार्लियामेंट में आज कांग्रेस ने हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ा कि लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सीएजी के पूर्व डीजी आरपी सिंह का आरोप है कि टू जी का घाटा अनुमान से ज्यादा दिखाया गया था और मुझसे दबाव डालकर दस्तखत लिए गए थे.