पेपर लीक कांड की जांच कर क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार रात CBSE हेडक्वार्टर पर दस्तक दी. पुलिस ने करीब 3 घंटे CBSE अधिकारियों से अहम जानकारियां लीं. इससे पहले शनिवार को दिन भर दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी होती रही. उस व्हिसल ब्लोअर तक भी पुलिस पहुंच गई है जिसने सबसे पहले पेपर लीक की जानकारी CBSE को ईमेल से दी थी.