CBSE पेपर लीक मामले में नाराज छात्रों का जोरदार प्रदर्शन आज भी जारी है. बड़ी संख्या में छात्र आज सीबीएसई दफ्तर के सामने पहुंचे और प्रदर्शन किया. इस वजह से प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन के आसपास ट्रैफिक जाम हो गया. छात्रों की मांग है कि सीबीएसई की चेयरपर्सन आकर उनसे बात करें. छात्रों ने सवाल उठाते हुए कहा कि उनका पेपर बहुत अच्छा गया था ऐसे में वे दोबारा परीक्षा क्यों दें. देखें- ये वीडियो.