बिहार के मुजफ्फरपुर में एक आदमखोर तेंदुए को पकड़ लिया गया है. दरअसल इलाके में पिछले चार महीनों से तेंदुए का खौफ था और कई लोग इसका शिकार भी हो चुके थे, जिसके बाद इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था.तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग और गांव वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तेंदुए बार-बार जाल से बाहर निकलने की कोशिश में जुटा था. इस ऑपरेशन में 5 लोग घायल भी हो गए. अंत में तेंदुए को बेहोश कर काबू में लाया जा सका. मध्य प्रदेश के खरगोन में भी एक तेंदुए को वन विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया है.