खौफ की ऐसी तस्वीर जिसे देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे. दिल्ली से सटे पलवल के एक घर में घुस आया तेंदुआ. वो तेंदुआ लॉन में ऐसे चहलकदमी कर रहा था, मानो कोई पालतू जानवर हो. लेकिन घरवालों और पूरे इलाके के लोगों की जान आफत में आ गई.किसी घर में इस तरह किसी तेंदुए को घूमते आपने शायद ही कभी देखा होगा. ये नजारा देखकर ही आपकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई होगी. तो ज़रा सोचिए इस घर में रहने वालों और इस पूरे इलाके में रहने वालों का क्या हाल हुआ होगा.