हाफिज सईद पर पाक की बयानबाजी पर तल्ख रूख अपनाते हुए चिदम्बरम ने कहा है कि पाक अब और सवाल पूछना छोड़ दे और कारवाई करे.  कारवाई के लिए भारत ने पर्याप्त सबूत दे दिए हैं. उधर रहमान मलिक ने एक बार फिर ठोस सबूतों का राग अलापा है.