रविवार सुबह से पाकिस्तानी सेना की तरफ से बॉर्डर पर लगातार गोलीबारी की गई. पाकिस्तान की इस नापाक गोलीबारी में भारत के चार जवान शहीद हुए हैं, इनमें एक कैप्टन भी शामिल हैं. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने भिम्बर गली सेक्टर में अपने नापाक हथियारों का मुंह खोला और पड़ोसी मुल्क से आए गोलाबारुद से भारत के जांबाज जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान ने 2017 में 860 से अधिक बार सीज़फायर उल्लंघन किया, वहीं 2018 में ही 160 से अधिक बार सीज़फायर तोड़ चुका है. आपको बता दें कि 2014 में 51 जवान शहीद हो गए जबकि 110 आतंकियों को मार गिराया गया. 2015 में 41 सैनिक शहीद हुए और 113 आतंकियो को ढेर किया गया.