एक और किडनैपिंग और हत्या कांड ने यूपी को हिला दिया है. गोरखपुर में नाबालिग बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. पांच बहनों के इकलौते भाई की हत्या से पूरे परिवार में मातम है. इससे पहले कानपुर, गोंडा फिरौती कांड से लेकर गाजियाबाद हत्याकांड तक से यूपी अपराध को लेकर सुर्खियों में है और अब गोरखपुर में अपराधी एक्शन में हैं. सीएम योगी घटना को लेकर बहुत सख्त है. जल्द से जल्द कार्रवाई का फरमान जारी हो चुका है तो उधर विपक्षी दल अब अपराध प्रदेश का नाम दे रहे हैं. देखें आज सुबह.