क्या यूपी में गुंडे एक बार फिर कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनने लगे हैं? कानपुर का लैब असिस्टैंट किडनेपिंग और मर्डर केस अभी लोग भूले भी नहीं थे कि गोरखपुर में किडनैपरों ने एक करोड़ के लिए एक नाबालिग को अगवा कर मार डाला. गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी गांव के जिस नाबालिग की हत्या हुई वो पांचवीं क्लास में पढ़ता था. रविवार को उसे अगवा किया गया था. इस वारदात में पांच आरोपी पकड़ लिए गए हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वारदात पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय करने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने का आदेश दिया है. बच्चे की हत्या के बाद परिवार में मातम है. देखें 9 बज गए.