भारत के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम की आन-बान-शान का का ये सबसे मुश्किल इम्तिहान है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसी अश्वमेघ के घोड़े की तरह सरपट दौड़ रहे भारत के दम का लिटमस टेस्ट है ये टेस्ट मैच. भारत को लाल करने के लिए पिच हरी रखी गई है. यहां खेले 7 टेस्ट मैचों में भारत सिर्फ एक बार जीता, चार में हार मिली और दो टेस्ट ड्रॉ रहे. लेकिन कप्तान को भरोसा है कि साल बदला है ता हाल भी बदलेगा और टीम इंडिया का बदला तेवर यहां दिखेगा. वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट.