भारत में अचानक कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ गये हैं. होली भी करीब है, लेकिन होली के रंग में कोरोना वाला भंग पड़ गया है. ऐसी परिस्थिति में जानकारी और जागरूकता ही आपका और आपके परिवार का बचाव कर सकती है. आज डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य मंत्री और अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट तक कोरोना वायरस पर आपको पूरी जानकारी देंग, लेकिन इससे पहले बात करेंगे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने उत्तर प्रदेश सरकार कितनी तैयार है.
As the rapid spread of coronavirus, UP health minister Jai Pratap Singh explains how the govt is dealing with coronavirus scare in the state. Watch this video for more information.