जबरदस्त जीत के साथ झारखंड से बीजेपी की रघुवर सरकार की विदाई करने वाले हेमंत सोरेन ताजपोशी के लिए तैयार हैं. उनके साथ ही रांची का मोरहादी मैदान भी उनके शपथग्रहण के लिए लगभग तैयार हो चुका है. दोपहर 2 बजे हेमंत सोरेन देश के तमाम दिग्गज विपक्षी नेताओं और विपक्ष के मुख्यमंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों और नेताओं की मौजूदगी में शपथ लेंगे. ममता बनर्जी शनिवार शाम को ही रांची पहुंच गई थीं. हेमंत सोरेन ने उनसे होटल जाकर मुलाकात भी की. अब सबकी नज़रें रांची के मोरहाबादी मैदान पर टिक गई हैं जहां शपथग्रहण होने जा रहा है. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.