scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड: हेमंत सोरेन की भव्य ताजपोशी आज, विपक्ष के कई बड़े नेता होंगे शामिल

झारखंड: हेमंत सोरेन की भव्य ताजपोशी आज, विपक्ष के कई बड़े नेता होंगे शामिल

झारखंड में आज का दिन बेहद खास है. महाराष्ट्र के बाद झारखंड में विपक्ष सरकार बनाने में कामयाब रहा है और आज हेमंत सोरेन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन सरकार के मुखिया के तौर पर दोपहर दो बजे शपथ लेंगे. रांची का मोरहाबादी मैदान हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के लिए लगभग तैयार हो चुका है. भव्य समारोह में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर दो हजार जवान तैनात किए गए हैं. चार आइपीएस स्तर के अधिकारी, एक दर्जन डीएसपी और 40 से ज्यादा इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे. कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.

Hemant Soren, JMM executive president, will take oath as the Chief Minister of Jharkhand on Sunday in the presence of a galaxy of leaders including former President of India Pranab Mukherjee. The swearing-in ceremony will take place at the Morabadi ground in Ranchi. Elaborate security arrangements have been made in view of the presence of leaders from various parties. Watch this report.

Advertisement
Advertisement