असम में सिटिजन रजिस्टर से 40 लाख लोगों के नाम कटने पर सियासत गर्मा गई है. आज नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन का दूसरा ड्राफ्ट जारी हुआ. इस ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों के नाम नहीं हैं. टीएमसी ने लोकसभा में इसके खिलाफ स्थगन प्रस्ताव दिया. राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह को आगे आकर भरोसा देना पड़ा कि ये फाइनल लिस्ट नहीं सिर्फ ड्राफ्ट नहीं है. हम आपको दे नागरिकता के लिए 3 करोड़ 29 लाख लोगों ने आवेदन दिया था. इनमें 2 करोड़ 89 लाख लोगों को ही नागरिकता के योग्य पाया गया.