एनआरसी ने असम में नागरिकता का फाइनल डाटा जारी कर दिया है, जिसमें करीब 40 लाख लोगों को फिलहाल भारतीय नही मानते हुए नागरिक भी नही माना गया है. करीब 2 करोड़ 89 लाख लोगों को नागरिकता दी गई है. असम की कुल आबादी करीब 3 करोड़ 29 लाख है और चुनावों से लेकर अबतक बांग्लादेशी घुसपैठियों और नागरिकात का मसला सुर्खियों में रहा था.