महाराष्ट्र नव निर्माण सेना अमिताभ के बाद अब रेखा के पीछे पड़ गई है. मुद्दा एक अवार्ड का है. सरकार ने रेखा को जीवन गौरव नाम का पुरस्कार देने की पेशकश की थी ये अवार्ड समारोह मराठी फिलमो को समर्पित होता है, लेकिन रेखा ने इसे लेने से इकार कर दिया.