उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 10वें का दम दिखाया. बीजेपी ने 10 में 9 सीट जीतकर एसपी- बीएसपी को चारो खाने चित किया. 1 सीट समाजवादी के खाते में आई. 10वीं सीट के लिए बीजेपी की गणित हिट हुई. अनिल अग्रवाल ने बीएसपी के बीआर अंबेडकर को शिकस्त दी. जीत के बाद योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी. योगी ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं.