नोएडा में एक नाले के पास एक पेड़ और एक बिजली के खंभे से लटके दो शव बरामद हुए हैं. मृतकों की पहचान पीलीभीत के पप्पू कटियार और उसकी पत्नी के रूप में हुई है. पप्पू एक कंपनी में चालक का काम करता था. शव सुबह लगभग 7 बजे नोएडा के सेक्टर 14ए से मिले.