scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पर सरकार का अलर्ट, दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे IPL के मैच

कोरोना पर सरकार का अलर्ट, दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे IPL के मैच

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबलों के आयोजन पर रोक लगा दी है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है कि दिल्ली में किसी भी तरह के खेल की गतिविधी नहीं होगी. उन्होंने कहा, हमने दिल्ली में किसी भी तरह के खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का फैसला किया है जिसमें ज्यादा संख्या में लोग जमा होते हैं, जैसे कि आईपीएल. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किसी प्रकार के बड़े आयोजनों को रोकना आवश्यक है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली सरकार कोरोना को महामारी घोषित कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement