सेक्स स्कैंडल में फंसे स्वामी नित्यानंद ने, ध्यानपीठम से अपना नाता, फ़िलहाल तोड़ लिया है. सोमवार को उन्होंने ध्यानपीठम से जुड़े सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया. नित्यानंद की वेबसाइट पर उनका ये बयान जारी हुआ है.