scorecardresearch
 
Advertisement

वैष्णो देवी जाने के 'रास्ते' पर संग्राम!

वैष्णो देवी जाने के 'रास्ते' पर संग्राम!

कटरा से वैष्णो देवी जाने के पैदल रास्ते पर गुरुवार को हंगामा खड़ा हो गया. भवन तक जाने के नए रास्ते के खिलाफ दुकानदार प्रदर्शन कर रहे थे, इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. बाद में प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर ले जाया गया.दुकानदारों का कहना है कि नए रास्ते खोलने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. विरोध कर रहे दुकानदारों ने मौजूदा रास्ते पर भी खाना पानी और बाकी सामान बेचना बंद कर दिया है. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. प्रशासन दुकानदारों को समझाने में लगा है. उन्हें बताया जा रहा है कि नए रास्ते श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हैं.

Advertisement
Advertisement