scorecardresearch
 
Advertisement

पुणे की इस तस्वीर ने खोली बीजेपी की पोल!

पुणे की इस तस्वीर ने खोली बीजेपी की पोल!

पुणे से आई एक तस्वीर से बीजेपी की पोल खोल दी है. दरअसल, पुणे में गुरुवार को महानगर पालिका के नए सभागार का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया. लेकिन उद्घाटन के बाद जैसे ही नेताओं ने भाषण देना शुरू किया बाहर हो रही बारिश छत के जरिए भीतर आने लगी. इधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भाषण दे रहे थे और उधर छत से पानी टप-टप टपकता चला जा रहा था. सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले भी नई-नई छत की हालत देख कर हैरान थे. देखते ही देखते छत से गिर रहा पानी पूरे फर्श पर फैल गया. इस वक्त पुणे महानगर पालिका में बीजेपी सत्ता में है लेकिन बिल्डिंग को बनाने में कितनी ईमानदारी बरती गई है इसकी पोल टपकती छत ने सबके सामने खोल कर रख दी.

Advertisement
Advertisement