नेपाल में राहत ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन नेपाल के पीएम सुशील कोइराला ने स्वीकार किया है राहत ऑपरेशन बहुत प्रभावी नहीं है. दरअसल, राहतकर्मियों को दूरदराज के इलाकों तक पहुंचने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी जहां भी राहत कर्मी पहुंचे हैं, वहां वो जी-जान से जुटे हैं. भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित भक्तपुर में ऐसे ही एक राहत ऑपरेशन का जायजा लिया श्वेत सिंह ने.