एनडीए ने राष्ट्रपति पद के अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार... प्रधानमंत्री मोदी ने रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगाकर चल दिया है रामबाण...क्योंकि इस एक तीर से मोदी ने देश के दलितों...विपक्ष दल और यहां तक कि बिहार के विधानसभा चुनाव तक को साधने की कोशिश की है. हालांकि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने सलाह मशविरे की बात कही...लेकिन नाम का एलान एकतरफा कर दिया....अब काग्रेस सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर फैसला लेगी. इस बीच पासवान, मांझी और टीआरएस कोविंद के समर्थन में आ गए हैं. वहीं कांग्रेस अभी अपने पत्ते खोलने के लिए तैयार नहीं है. उसका कहना है कि वो विपक्षियों से बात करके ही कोई फैसला लेगी..