नक्सलियों ने आज फिर आतंक फैलाना शुरू किया है. दो दिन के बंद की शुरुआत धनबाद में तोपचाची इलाके में ट्रक फूंक देने की घटना से हुई. इसके बाद नक्सलियों ने डुमरी गिरीडीह रोड पर पेड़ काट कर डाल दिए, और हाईवे बंद कराने की कोशिश की.