बहुजन समाज पार्टी से निकाले गये दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार शाम को कुछ बड़ा खुलासा कर सकते हैं. सिद्दीकी बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर कुछ बता सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सतीश मिश्रा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को पार्टी से बाहर निकालने का ऐलान किया था. दोनों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. इससे पहले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर पलटवार किया था. सिद्दीकी ने मायावती पर भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन के आरोप साबित करने का दावा किया था. साथ ही सिद्दीकी ने मायावती के प्रति अपनी वफादारी को भावुक अंदाज में बयां किया है.