गुरुवार को नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की पहली औपचारिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पार्टी ने बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि मोदी की रैली और सभाओं को लेकर माथापच्ची हो सकती है. इस बीच ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि चुनाव समिति के सदस्यों के नाम का भी ऐलान हो सकता है.