उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ढेर सारे इलेक्शन कार्ड सड़कों पर फेंके हुए मिले हैं. हैरत की बात ये है कि ये सभी कार्ड गोंडा जनप के लोगों का है, लेकिन ये फेंका गया है मुजफ्फरनगर के बिलासपुर गाव में और फिलहाल ये बच्चों के लिए खेलने वाला कार्ड है.