आखिर क्या है क्रेडिट और डेबिट कार्ड की क्लोनिंग का धंधा. कैसे कार्ड की क्लोनिंग के बाद आपकी जेब पर डाला जा रहा है डाका. आजतक इसका पूरा सच आपके सामने रखने जा रहा है. हम आपको बताएंगे कि कब आपकी नजर चूक जाती है और कैसे मिनटों के अंदर तैयार हो जाता है क्लोन. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि आपको बर्बाद करने के लिए अपराधियों को चाहिए सिर्फ दो सेकेंड.