दिल्ली के एक पब में आपुसी झगड़ें, मारपीट और खून खराबे का मामला सामने आया है. जिसमें गाना बदलने के दौरान विवाद हो गया और डीजे ने एक युवक का मर्डर कर दिया. चाकुओं से युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है युवक अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने पब में पहुंचा था.