महाराष्ट्र में किसानों की बदहाली पर राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि अगर किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो. वो बजट पेश नहीं होने देंगे. सदन में किसानों की खस्ता हाल पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का लंबा चौड़ा भाषण. लेकिन किसानों को नहीं मिला कर्ज माफी का आश्वासन. विपक्ष के आरोपों पर सीएम फडणवीस का जवाब. कहा विपक्ष गारंटी देगा कि कर्ज माफी के बाद थम जाएगा किसानों की खुदकुशी का सिलसिला.