मुंबई से खबर है जहां के घाटकोपर में रविवार शाम चार साल के एक मासूम बच्चे का गला रेत दिया गया. रोहित सिंह नाम का ये बच्चा रविवार दोपहर घर से निकला था, लेकिन जब नहीं लौटा तो परिवार ने घाटकोपर थाने में मामला भी दर्ज कराया.