मुंबई के मुजरिम आज अपने अंजाम तक पहुंचेंगे. इस बड़ी खबर पर आजतक की महाकवरेज लगातार जारी है. हमारे साथ तमाम मेहमान मौजूद हैं. खासकर वो लोग भी हमारे साथ हैं जिन्होंने खुद अपनी आंखों से उस भयानक मंजर को देखा. जो अब भी उस लम्हे को याद कर सिहर जाते हैं. आज 93 ब्लास्ट केस में अबु सलेम समेत 7 आरोपियों को टाडा कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. लेकिन सबसे पहले आपको दिखाते हैं आखिर तब हुआ क्या था.