बीएमसी चुनाव आते ही शिवसेना के निशाने पर विरोधी दल आए. उद्धव ने बीएमसी का बचाव करते हुए कहा कि अच्छा काम करने के बाद भी लोग बीएमसी के कामकाज में खोट निकालते हैं. वहीं मुंबई में लोकल में कहासुनी के बाद पुलिस और पब्लिक में भिड़ंत हो गई.