गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 62वां जन्म दिन तो सादगी से मनाया, लेकिन इशारों में मांग लिया बर्थडे गिफ्ट. उन्होंने अपने ब्लॉग पर देश की दो बड़ी हस्तियों की तीन चिट्ठियां पोस्ट कीं, जिनका एक ही मतलब था कि मोदी को अपना मिशन पीएम आगे जारी रखना चाहिए. जिन लोगों को ये इशारा समझ में नहीं आया, उन्हें मोदी के समर्थकों ने राजकोट से पटना तक समझा दिया कि मोदी की सियासी मंज़िल कहां है.