गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा गुजरात के विकास की बात करते हैं और सभी को गुजरात से सीख लेने की सलाह भी देते हैं. लेकिन जब विवेकानंद रथयात्रा के दौरान भरुच में उनका रथ कीचड़ में फंस गया और आणंद में उनकी सभा के दौरान बत्ती गुल हुई तो उनकी पोल खुल गई.